Categories
Uncategorized

From Childline Sirmour

जिला सिरमौर की भोगौलिक स्थिति विपरीत होने के कारण यहाँ सुविधाओं की कमी हैं चाइल्ड लाईन टीम को बच्चों तक पहुँचने के लिए सडकों की सुविधा न होने के कारण कभी कभी तीन से चार घंटे का सफर पैदल तय करना होता हैं ऐसे इलाके शिलाई व् संगडाह ब्लॉक में ज्यादा हैं चाइल्ड लाईन टीम ने जुलाई महीने में पांवटा ब्लॉक, रेणुका व् संगडाह ब्लॉक में लोगों व् बच्चों को 1098 के बारें में जागरूक करने के लिए दूर-दराज के इलाकों में आऊटरीच और नाईट आउटरीच किए हैं जहां पर फोन टेस्टिंग भी की गई 1098 से नंबर संपर्क में हो रहे है या नहीं और पैम्पलेट्स व् पोस्टर द्वारा लोगो को जागरूक किया जाता हैं | शिल्लाई ब्लॉक में आने वाले रा० व० मा० विद्यालय लोज़ा व धुमखर में लोगो के बीच ओपन हाउस किये गए |

जुलाई 2017 में सिरमौर चाइल्ड हैल्प लाइन, नाहन के पास अलग -अलग तरह के मामले आये हैं जिसमे 3 मेडिकल के मामलों में बच्चों के 90% मेडिकल बनाए गए, पैंशन लगवाना, बस पास, 07 स्पोंसर के जिसमे बच्चों को कापियां, बैग, दवाईयां मुफ्त दिलवाई गई, बच्चों को पोषाहार व् ब्लड कैंसर जैसे मामलों में बच्चों को सरकार से 40,000 हजार राहत राशि दिलवाई गई इसके अतिरिक्त एक मामला बाल विवाह, 02 गुमशुदा बच्चों के मामले, 05 मामले भिक्षावृती व् 03 बच्चों को भावनात्मक सांत्वना व् 02 मामले चाइल्ड एब्यूज व् स्कूल में बच्चों के साथ की जा रही मारपिटाई के मामलों अदि में बच्चों को राहत दिलाई गई 

जुलाई महीने में चाइल्ड हैल्प लाइन सिरमौर में
आने वाले धार्मिक स्थल त्रिलोकपुर बाला सुन्दरी मन्दिर परिसर का आउटरीच किया जहां
पर बहुत से बच्चें अन्य पड़ोसी राज्यों से भीख मांगने आते हैं जिन्हें हमारी टीम
द्वारा कई बार बच्चों सहित उनके माता पिता की भी काउंसलिंग की गई हैं जिससे उनकी
संख्या में कमी आई हैं |जुलाई महीने में चाइल्ड लाईन सिरमौर के पास
23 मामले आए हैं जिसमे
सभी मामलों में बच्चों को लाभ पहुँचाया गया  हैं
|

Tara
Verma
Team
Member-Childline Sirmour at Nahan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *