Categories
Uncategorized

स्वास्थ्य व जेंडर के मुद्दों पर कार्यशाला

              स्वास्थ्य व जेंडर के मुद्दों पर
कार्यशाला

दिनांक 21-24 जुलाई तक
पी.ए.पी.एन अँधेरी में जागोरी हिमाचल तथा पी.ए.पी.एन के सहयोग से शिल्लाई तथा
संगडाह विकास खंड के सबसे पिछड़ी पंचायतों की किशोरियों की जेंडर व् स्वास्थ्य के
मुद्दे पर समझ बढाने के लिए प्रशिक्षण किया गया जिसमे लड़कियों ने शारीरिक व्
मानसिक परिवर्तन के अलावा जेंडर के पहलुओं को समझा | इस में 35 लड़कियों ने भाग लिया | आशा का कहना है कि “मेरी जिन्दगी
में यह पहला अवसर जहाँ मैंने स्वतन्त्रतापूर्वक तथा भयमुक्त होकर अपनी बातों को
रखने की जगह मिली | सिर्फ इतना ही नहीं मुझे तरह तरह के खेल से मेरा बच्चपन वापस मेरे अंदर आया | आयोजकों का तथा कार्यक्रम को मदद करने वालो का मै बहुत बहुत धन्यबाद करती हूँ |”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *